एक्ट्रेस ने पहनी इतनी टाइट ड्रेस, फ्लॉन्ट हुआ मोटापा, हुईं ट्रोल
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इंस्टा पर अपनी सुपर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं
इन फोटोज में श्रद्धा आर्या की ब्यूटी देख किसी का भी दिल धड़क उठे.
श्रद्धा ने डीप नेकलाइन थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी हैं. इसमें वे स्टनिंग लगीं.
श्रद्धा की ये ड्रेस काफी टाइट थी, इसलिए उनका बॉडी फैट फोटो में साफ झलक रहा है.
श्रद्धा ने अपने लुक को रैविशिंग बनाने के लिए हाई हेयरबन, हील्स और फ्लॉलेस मेकअप किया है.
हर फोटो में श्रद्धा की कातिलाना अदाएं फैंस का दिल जीत रही हैं. वे एक से बढ़कर एक पोज दे रहीं.
श्रद्धा की इन तस्वीरों को लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. कई लोग एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे.
ट्रोल्स एक्ट्रेस को बॉडी शेम करते दिखे. यूजर्स श्रद्धा को फैट कम करने की सलाह दे रहे हैं.
यूजर ने श्रद्धा को आंटी बताया. शख्स ने लिखा- आप वेस्टर्न में नहीं इंडियन में अच्छी लगती हो.