लीप ले रहा है 'कुंडली भाग्य', 27 साल का एक्टर बनेगा 'दादा जी' या छोड़ देगा शो?

8 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

टीवी शो 'अनुपमा' से फेम पाने वाले एक्टर पारस कलनावत इन दिनों 'कुंडली भाग्य' में नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों से खबर आ रही है कि पारस इस शो को भी अलविदा कहने वाले हैं.

पारस छोड़ रहे शो?

'कुंडली भाग्य' में पारस कलनावत, सना सईद और बशीर अली के साथ अहम रोल में नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सना शो छोड़ रही हैं. 

सना के बाद बशीर और फिर पारस के शो से जाने की बातें कही जाने लगीं. रिपोर्ट्स के चलते सोशल मीडिया और पारस के फैन क्लब में हलचल मची हुई है.

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अफवाहों को खारिज कर दिया था. उन्होंने उन्होंने लिखा था कि अफवाहों पर ध्यान न दें, वो शो नहीं छोड़ रहे, राजवीर सबके दिलों में रहने वाला है.

इस बीच शो पर प्रीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने पारस कलनावत से चुटकी ली है. एक्ट्रेस ने पारस की एक वीडियो शेयर की है.

इसमें श्रद्धा, पारस की टांग खींचते हुए कह रही हैं- क्यों जा रहा है शो छोड़कर. क्या हुआ जो 50 साल का लीप ले रहे हैं. इसपर पारस बोले- मैं कहीं नहीं जा रहा. मैं दादाजी बनूंगा.'

इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए पारस कलनावत ने लिखा, 'सावधान रहें सतर्क रहे, अफवाहों का शिकार न बनें.'

एक और वीडियो में पारस को चलती गाड़ी से लटकते हुए देखा जा सकता है. इसमें श्रद्धा आर्या उन्हें कह रही हैं- लीप के बाद कुंडली भाग्य में तुझे बंदर का रोल मिलेगा.

इसी के साथ फनी अंदाज में पारस कलनावत और उनके शो के स्टार्स ने साफ कर दिया है कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं. बल्कि उन्हें अफवाहों पर हंसने में मजा आ रहा है.