5 April 2025
Credit: Shraddha Arya
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में नजर आईं श्रद्धा आर्या ने 29 नवंबर 2024 को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. इनके घर बेबी गर्ल और बॉय आए थे.
दोनों का हाल ही में श्रद्धा ने नामकरण किया है. शौर्या और सिया नाम रखा है. जिबली की मदद से श्रद्धा ने बच्चों की झलक भी फैन्स को दिखाई थी.
अब एक्ट्रेस ने पोस्टपार्टम हेयरफॉल को लेकर अपनी राय रखी है. श्रद्धा ने दिखाया है कि किस तरह उनके बाल झड़ रहे हैं. इस रियलिटी को वो जी रही हैं.
श्रद्धा ने साथ में एक रोने वाली इमोजी भी बनाई है. बच्चे होने के बाद एक मां के बाल किस लिमिट से झड़ते हैं, इसके बारे में श्रद्धा ने अपना दर्द बयां किया है.
श्रद्धा ने बाथरूम से एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके हाथों पर काफी सारे बाल टूटे हुए नजर आ रहे हैं. उका कहना है कि ये रियल है.
पोस्टपार्टम हेयरफॉल की दिक्कत न्यू मदर्स में आती है. डिलीवरी के कुछ महीनों के बाद ऐसा होना शुरू होता है. एस्ट्रोजन लेवल में तेजी से गिरावट होती है, जिसकी वजह से ये सब होता है.