एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या मालदीव में पति संग वेकेशन पर हैं. वे पति का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. विदेश में उनका ग्लैमरस अवतार दिखा है.
श्रद्धा ने इंस्टा पर वेकेशन की बोल्ड फोटोज शेयर की हैं. किसी में वे बाथरोब में दिखीं तो किसी में एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनी है.
श्रद्धा ने लेटेस्ट फोटोज में बिकिनी में अपना किलर अंदाज दिखाया है. वे ब्लैक बिकिनी में स्टनिंग लगीं.
समंदर किनारे बिकिनी पहन श्रद्धा अपनी ब्यूटी फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं. वे नो मेकअप लुक में दिखीं.
रेत में बैठे पोज देती हुईं श्रद्धा आर्या की ये तस्वीर देख फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. यूजर्स ने उन्हें सिजलिंग, हॉट कहा है.
मगर कुछ हेटर्स हैं जो एक्ट्रेस को बॉडीशेम करने में लगे हैं. एक यूजर ने उनके बढ़े वजन पर कमेंट किया. दूसरे ने एक्ट्रेस को आंटी कहा.
शख्स ने मजे लेते हुए लिखा- प्रीता (शो का नाम) के संस्कार बिगड़ रहे हैं ऋषभ जी. किसी ने कहा कि ऐसे कपड़े पहनने पर शर्म नहीं आती.
यूजर ने कहा- सीरियल में कुछ और रियलिटी में कुछ और कपड़े. एक यूजर ने तो हद ही कर दी. उसने कमेंट लिखा- सैंड और सांड.
खैर, श्रद्धा को इससे पहले भी लोगों ने फोटोज पर ट्रोल किया है. लेकिन एक्ट्रेस ऐसी ट्रोलिंग को भाव नहीं देतीं.