शादी के तीन साल बाद मां बनने वाली है एक्ट्रेस, छुपाया बेबी बंप? वीडियो हुआ वायरल

13 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा मेँ हैं. काफी वक्त से खबरें आ रही हैं कि श्रद्धा प्रेग्नेंट हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. 

श्रद्धा ने छुपाया बेबी बंप

अब श्रद्धा आर्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी वजह से उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को एक बार फिर हवा मिल गई है.

गुरुवार की शाम श्रद्धा अपने पति राहुल नागल के साथ बाहर निकली थीं. ऐसे में पैपराजी ने उनसे बात की. एक्ट्रेस रेस्टोरेंट के बाहर खड़ीं पति का इंतजार कर रही थीं.

इस दौरान उन्हें अपने पर्स से अपने पेट को छुपाते देखा गया. एक्ट्रेस का वजन भी चर्चा का विषय बन गया है. माना जा रहा है कि श्रद्धा आर्या अपना बेबी बंप छुपा रही थीं.

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, '101% ये प्रेग्नेंट हैं.' दूसरे ने लिखा, 'देखकर लग रहा है कि वो प्रेग्नेंट हैं.' एक और ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है श्रद्धा प्रेग्नेंट हैं.'

बीते कुछ दिनों में भी श्रद्धा आर्या ने अपने पेट को छुपाते हुए फोटोज शेयर की हैं. लंबे वक्त से अफवाहें चल रही हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं.

श्रद्धा के शो 'कुंडली भाग्य' की को-स्टार सुप्रिया शुक्ला ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर बात करते हुए उन्हें बधाई दी थी. एक्ट्रेस ने खुद इसका ऐलान नहीं किया है. 

श्रद्धा आर्या ने 2021 में राहुल नागल से शादी की थी. कपल की शादी दिल्ली में इंटीमेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें उनके परिवार संग करीबी दोस्त शामिल हुए थे.