8 AUG 2025
Photo: Instagram @lokhandeankita
शोबिज में नेपो किड वर्ड सालों से सुनने को मिल रहा है. आजकल एक नया टर्म चला है. जो है नेपो पति. जी हां. कई स्टार एक्ट्रेसेज के पतियों को ये टैग दिया जा रहा है.
Photo: Instagram @lokhandeankita
नेपो पति का ये टैग सबसे पहले जिसे मिला या कहें जिस शख्स के साथ ये वर्ड जुड़ा. वो हैं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति- विक्की जैन.
Photo: Instagram @lokhandeankita
एक वक्त था जब विक्की को कोई नहीं जानता था. वो सिर्फ अंकिता के पति या बॉयफ्रेंड के नाम से जाने जाते थे. लेकिन अब वक्त बदल गया है. विक्की घर-घर में फेमस हो गए हैं.
Photo: Instagram @lokhandeankita
अंकिता का ये बिजनेसमैन पति अब हीरो बन गया है. बिग बॉस 17 में वो अंकिता संग नजर आए थे. इसके बाद दोनों लाफ्टर शेफ में दिखे. वो सीरियल फौजी के लीड एक्टर हैं. वो इंडस्ट्री में आते ही छा गए हैं.
Photo: Instagram @lokhandeankita
स्वरा भास्कर भी अपने पति को शोबिज में ले आई हैं. फहाद अहमद पत्नी स्वरा के साथ रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं. राजनीति के मैदान में छाने के बाद अब फहाद शोबिज में लाइमलाइट चुराने उतरे हैं.
Photo: Instagram @reallyswara
नेपो पति की लिस्ट में तीसरा नाम है हिना खान के ड्रीममैन रॉकी जायसवाल का. पर्दे के पीछे रहने वाले रॉकी अब कैमरे पर आ गए हैं. वो भी पति पत्नी पंगा में नजर आ रहे हैं. इससे पहले दोनों सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में गेस्ट बनकर गए थे.
Photo: Instagram @realhinakhan
अविका गौर के मंगेतर मिलिंद चंदवानी भी पहले शोबिज में नहीं हुआ करते थे. लेकिन अब वो खूब लाइमलाइट में रहने लगे हैं. वो अविका संग टीवी शो कर रहे हैं. पति पत्नी और पंगा में कपल का शादी से पहले रियलिटी चेक हो रहा है.
Photo: Instagram @avikagor