शोबिज ने बदले बिहार की मनीषा रानी के तेवर! बिकिनी में छाईं, सीधी-सादी लड़की से बनीं 'बेब'

28 July 2025

Photo: Instagam @manisharani002

'वाह....क्या किलर अंदाज है...', बिहार की रहने वाली मनीषा रानी की नई तस्वीरें देखकर हर किसी का बस यही कहना है. 

मनीषा का स्वैग

Photo: Instagam @manisharani002

फैंस की फेवरेट मनीषा रानी इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. वेकेशन से एक्ट्रेस ने अपनी कई सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं. 

Photo: Instagam @manisharani002

वेकेशन की फोटोज में बिहार की मनीषा बिकिनी में जलवे बिखेरती देखी जा सकती हैं. एक्ट्रेस ने बिकिनी पहने बीच पर कई किलर पोज दिए.

Photo: Instagam @manisharani002

मनीषा किसी तस्वीर में रेत पर लेटकर पोज देती दिखीं, तो किसी फोटो में वो पानी में भीगते हुए कहर ढाती नजर आईं. 

Photo: Instagam @manisharani002

मनीषा का अंदाज, उनके एक्सप्रेशन्स, स्वैग देख फैंस घायल हो रहे हैं. मनीषा की सिजलिंग तस्वीरों से नजरें हटाना भी मुश्किल हो गया है. 

Photo: Instagam @manisharani002

एक्ट्रेस की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. फैंस फायर और हार्ट इमोजी बनाकर एक्ट्रेस की तस्वीरों पर रिएक्ट कर रहे हैं. 

Photo: Instagam @manisharani002

बिहार की सीधी-सादी मनीषा के सेंसुअस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है. कहना पड़ेगा शोजिब का हिस्सा बनकर एक्ट्रेस के तेवर वाकई में बदल गए हैं.

Photo: Instagam @manisharani002

वर्क फ्रंट की बात करें तो मनीषा को 'बिग बॉस ओटीटी' से खास पहचान मिली है. इसके बाद वो कई म्यूजिक वीडियो में दिखीं. सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

Photo: Instagam @manisharani002