6 फीट के एक्टर ने हाइट में कम हीरोइन संग शूटिंग की खोली पोल, सेट से दिखाया नजारा, Video

18 APR

Credit: Instagram

टीवी शो 'दिलवाली दूल्हा ले जाएगी' के एक्टर सोराब बेदी ने इंस्टा पर मजेदार वीडियो शेयर किया है. इसमें वो को-एक्ट्रेस संचिता उगाले संग दिखते हैं.

एक्टर ने शेयर किया वीडियो

दरअसल सोराब और संचिता की हाइट में काफी अंतर है. जहां एक्टर 6'1 फीट के हैं. वहीं संचिता 5 फीट की हैं.

ऐसे शॉर्ट और लॉन्ग हाइट के एक्टर्स के बीच कैसे शूटिंग मैनेज की जाती है, इसकी पोल एक्टर के बीटीएस वीडियो से खुलती है.

वीडियो में देख सकते हैं हीरोइन संग हाइट मैच करने के लिए सोराब पैर खोलकर खड़े हैं. उनके पैरों को सपोर्ट देने के लिए दो क्रू मेंबर मदद के लिए मौजूद हैं.

उन्होंने सोराब को अपने पैरों से सपोर्ट दिया हुआ है, ताकि एक्टर स्लिप ना करे. इस टेक्नीक से सोराब और संचिता हाइट में कंपेटिबल लगे हैं.

दूसरे एक सीन में दोनों एक शॉप पर खड़े होकर बातचीत कर रहे हैं. सोराब से हाइट मैच करने के लिए एक्ट्रेस लकड़ी के पटरे पर खड़ी हैं.

ये नजारा देख फैंस की हंसी नहीं छूट रही है. कई ने एक्टर्स को सलाम किया है जो इतनी मुश्किलों से शूट करते हैं. लेकिन कुछ लोग नाराज हैं.

उनका कहना है हीरोइन हील भी पहन सकती थी. कई का मानना है हाइट कम होना नॉर्मल है. अगर दोनों के कद में अंतर दिखता है तो इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए.

एक यूजर ने लिखा- मेकर्स को लंबी हीरोइन लेनी चाहिए थी. अगर वो ऐसा करते हैं तो इन सभी झंझटों से बच जाते. वैसे आपका क्या विचार है?