टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने बेटे की देखभाल में बिजी चल रहे हैं.
इन्होंने बेटे का नाम रुहान शोएब इब्राहिम रखा है. जब भी एक्टर को मौका मिलता है, वह फ्री होकर घर लौट आते हैं. बेटे के साथ टाइम स्पेंड करते हैं.
आजकल दीपिका और शोएब, दोनों ही बहन सबा के घर रह रहे हैं. जल्द ही बेटे संग 5BHK के फ्लैट में शिफ्ट होंगे.
दीपिका ने शोएब और बेटे का एक फोटो शेयर किया है. इसमें बाप-बेटे की प्यारी सी बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है.
शोएब, बेटे रुहान का हाथ चूमते दिख रहे हैं. उसपर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
इसी के साथ उन्होंने मलमल के कपड़े से बेटे का चेहरा ढका हुआ है. अभी तक दीपिका और शोएब ने बेटे का फेस रिवील नहीं किया है.
कपल नहीं चाहता है कि रुहान का सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का फोटो सामने आए.
जबसे बेटा घर आया है, शोएब और दीपिका दोनों ही अपने से ज्यादा बेटे संग बिताए पलों को शेयर करते नजर आते हैं.
दीपिका अपना पूरा समय बेटे को दे रही हैं. उसकी देखभाल कर रही हैं. नन्हे मेहमान के आने से घर पर खुशियों का माहौल है.