करण जौहर को झटका, बिग बॉस OTT से हुए बाहर, सलमान को मिली करोड़ों की डील!

फोटो: इंस्टाग्राम

11 मई 2023

लंबे समय से बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के शुरू होने की चर्चा है. अब शो को लेकर बड़ी डिटेल सामने आई है.

करण जौहर का पत्ता साफ!

चर्चा है बहुत जल्द BB ओटीटी 2 शुरू होने वाला है. इसके होस्ट करण जौहर नहीं बल्कि सलमान खान होंगे.

नए सीजन में सलमान शो को टेकओवर करेंगे. पहले सीजन को करण ने होस्ट किया था. जिसे मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था.

इंडिया फॉरम की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2, मई के आखिर या जून की शुरूआत में शुरू होगा. 

शो को बड़े स्केल पर लॉन्च किया जाएगा. जो कि 3 महीनों तक चलेगा. इसके बाद बिग बॉस 17 शुरू होगा. वो भी 3 महीने चलेगा.

बिग बॉस ओटीटी इस बार चैनल पर भी टेलीकास्ट होगा. अटकले हैं शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी हैं.

मुनव्वर ने कंगना रनौत का शो लॉकअप जीता था. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वे यूथ के फेवरेट हैं.

सलमान के करण को रिप्लेस करने और मुनव्वर फारूकी के कंफर्मेशन पर अभी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.