17 January 2022

जब फैन्स को होना पड़ा इन स्टार्स के गुस्से का शिकार

Pic credit: priyankachopra


बॉलीवुड स्टार्स के फैन्स लाखों में होते हैं.

Pic credit: beingsalmankhan

 अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए कई बार ये फैन्स सारी हदें पार कर देते हैं. 

Pic credit: anushkasharma

ऐसे में कई बार फैन्स को इन फिल्मी सितारों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है.

Pic Credit: imouniroy Instagram

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान तो अपने गुस्से के लिए बदनाम हैं.

Pic credit: beingsalmankhan

एक बार बिना अनुमति के फोटो खींचने पर सलमान ने एक फैन का मोबाइल छीनकर फेंक दिया था.

Pic credit: beingsalmankhan

‘जय गंगाजल’ के ट्रेलर लॉन्च पर प्रियंका चोपड़ा ने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया था.

Pic credit: priyankachopra

अभिनेता ऋषि कपूर अपने गुस्से और अपने बिंदास बयानबाज़ी के लिए जाने जाते थे.

Pic credit: neetu54

उनके गुस्से का शिकार उनके फैन्स कई बार हो चुके हैं.

Pic credit: neetu54


मशहूर एक्‍टर गोविंदा द्वारा थप्पड़ जड़ने का मामला तो कोर्ट-कचहरी तक पहुंच गया था.

Video credit: govinda_herono1

दरअसल, फिल्‍म ‘मनी है तो हनी है’ के सेट पर उन्होंने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया था.

Pic credit: govinda_herono1

अनुष्का शर्मा ने अवॉर्ड शो के दौरान एक शख्स को धक्का मार दिया था.

Pic credit: anushkasharma

 यह घटना एक अवॉर्ड फंक्‍शन के दौरान हुई थी. कहा जाता है कि अनुष्का कई दिनों से इस शख्स द्वारा पीछा करने से परेशान थीं.

Pic credit: anushkasharma

अभिनेत्री अमीषा पटेल ने गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया था.

Video credit: ameeshapatel9

दरअसल वह व्यक्ति आपत्तिजनक तरीके से अमीषा पटेल को छूने की कोशिश कर रहा था.

Pic credit: ameeshapatel9
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More