आपने कई सेलिब्रिटीज के अतरंगी हैलोवीन लुक्स देखे होंगे, लेकिन यकीन मानिए मॉडल Heidi Klum जैसा लुक कभी नहीं देखा होगा.
जर्मन-अमेरिकन बेस्ड मॉडल Heidi Klum हैलोवीन पार्टी के लिए Earthworm बन गईं.
Earthworm के कॉस्टयूम में Heidi Klum के लुक को देखकर लोगों के होश उड़ गए.
Heidi Klum के अतरंगी और खतरनाक हैलोवीन लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मॉडल ने अपने कीड़ा बनने पर कहा- मैं कुछ रैंडम करना चाहती थी. कुछ अलग सोचना चाहती थी. मुझे लगा ये फन होगा.
मॉडल ने कहा- सभी को कीड़े पसंद होते हैं. मुझे नहीं लगता मैंने पहले कभी किसी को ऐसे लुक में देखा है.
मॉडल ने कीड़े का गेटअप लेने के लिए कितनी मेहनत की है, इसकी झलक भी उन्होंने दिखाई है.
Heidi Klum के कीड़े वाले लुक ने फैशन वर्ल्ड में हलचल मचा दी है. आपकी क्या राय है इस लुक के बारे में?