अचानक 'कीड़ा' बन गई मॉडल, रेंगता देख मची हलचल

3 Nov 2022

आपने कई सेलिब्रिटीज के अतरंगी हैलोवीन लुक्स देखे होंगे, लेकिन यकीन मानिए मॉडल Heidi Klum जैसा लुक कभी नहीं देखा होगा. 

PC: viralbhayani

 जर्मन-अमेरिकन बेस्ड मॉडल Heidi Klum हैलोवीन पार्टी के लिए Earthworm बन गईं. 

PC: viralbhayani

Earthworm के कॉस्टयूम में Heidi Klum के लुक को देखकर लोगों के होश उड़ गए. 

PC: viralbhayani

Heidi Klum के अतरंगी और खतरनाक हैलोवीन लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

PC: viralbhayani

मॉडल ने अपने कीड़ा बनने पर कहा- मैं कुछ रैंडम करना चाहती थी. कुछ अलग सोचना चाहती थी. मुझे लगा ये फन होगा. 

PC: viralbhayani

मॉडल ने कहा- सभी को कीड़े पसंद होते हैं. मुझे नहीं लगता मैंने पहले कभी किसी को ऐसे लुक में देखा है. 

PC: viralbhayani

मॉडल ने कीड़े का गेटअप लेने के लिए कितनी मेहनत की है, इसकी झलक भी उन्होंने दिखाई है. 

PC: viralbhayani

Heidi Klum के कीड़े वाले लुक ने फैशन वर्ल्ड में हलचल मचा दी है. आपकी क्या राय है इस लुक के बारे में?

PC: viralbhayani