26 MAR 2024
Credit: @pawansingh
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को स्टेज पर एक को-एक्ट्रेस ने अचानक से किस कर दिया.
ये नजारा जिसने भी देखा हैरान रह गया. खुद एक्टर भी शॉक्ड थे, लेकिन फिर ऐसी बात कह दी कि बस कहना ही क्या.
इसका वीडियो खुद पवन सिंह ने पोस्ट किया है. एक्टर ने वीडियो शेयर कर हैप्पी हार्ट इमोजी से अपनी फीलिंग्स बयां की है.
पवन सिंह एक्ट्रेस के साथ स्टेज परफॉर्मेंस दे रहे थे, इसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें अचानक से गाल पर किस कर दिया.
ये देख पवन शॉक हो गए, लेकिन फिर कहा- अरे दादा ये क्या किया. तो एक्ट्रेस लिपस्टिक का मार्क मिटाने लगीं.
इस पर पवन बोले- जब लगा दिया है तो मिटा क्यों रही हो. लगे रहने दो. मैं आपका हीरो हूं.
इसके बाद पवन ने एक्ट्रेस को गले लगाते हुए कहा- आपने बहुत कम किया है, ये करिए.
एक्टर्स को किस करने के बाद स्टेज पर गले लगता देख वहां मौजूद भीड़ भी तालियां बजाते हुए चीयर करती है.
पवन का ये वीडियो फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है. कमेंट कर हर कोई अपने फेवरेट एक्टर की साइड लेकर बुरा मानो होली है कहता दिखा.