Viral Photos: शोएब की दुल्हन बनी Pak एक्ट्रेस, पत्नी शूरा संग रोमांटिक हुए अरबाज

21 JAN 2024

Credit: Instagram

एंटरटेनमेंट की दुनिया में इस वीक काफी कुछ हुआ. कई ऐसी फोटोज वायरल हुईं जिन्हें देख फैंस हैरान हुए. वहीं कुछ तस्वीरों की मासूमियत ने लोगों का दिल जीता.

इस हफ्ते की वायरल फोटोज

41 साल के पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी बार निकाह किया. उनका और सानिया मिर्जा का तलाक हो चुका है.

शोएब ने नई दुल्हन सना संग रोमांटिक फोटोज शेयर कीं. कपल की वेडिंग फोटोज धड़ल्ले से वायरल हुईं.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती 2 साल की हो गई है. कपल ने धूमधाम से बेटी का बर्थडे मनाया.

प्रियंका की बेटी की क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीता. जन्मदिन के खास मौके पर मालती ने भगवान के दर्शन किए.

अरबाज खान ने शादी के बाद पत्नी शूरा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. शूरा 31 साल की हो गई हैं.

पत्नी को बर्थडे विश करते हुए अरबाज ने शूरा पर प्यार लुटाया. दोनों की रोमांटिक फोटोज को फैंस ने काफी पसंद किया.

कंगना रनौत ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में सफाई की. झाड़ू लगाकर मंदिर की सफाई की. उनका वीडियो वायरल है.