तलाकशुदा Pak एक्ट्रेस संग शोएब मलिक ने की तीसरी शादी, नई दुल्हन संग हुए रोमांटिक

20 JAN 2024

Credit: Shoaib\Sana

पाकिस्तानी क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने तमाम हिंदुस्तानी फैंस के दिल तोड़ दिए हैं. शोएब ने पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी कर ली है. 

शोएब मलिक ने की दूसरी शादी

शोएब ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

पहली तस्वीर में शोएब एक्ट्रेस और पत्नी सना जावेद को बांहों में लिए नजर आ रहे हैं. दोनों कैमरे को देखकर स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं.

वहीं, दूसरी तस्वीर में भी शोएब मलिक और एक्ट्रेस सना जावेद एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे.

शोएब मलिक और सना दोनों ने वेडिंग आउटफिट में कलर ट्विनिंग की है. क्रीम कलर की शेरवानी में दूल्हा बने शोएब मलिक ने काफी मुस्कुराते हुए नई दुल्हन संग पोज दिए हैं. 

वहीं, एक्ट्रेस सना जावेद ने वेडिंग ड्रेस संग हैवी नेकलेस, मांग टीका और झूमर लगाकर अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया है.

शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए शोएब मलिक ने कैप्शन में लिखा- Alhamdullilah (अल्लाह का शुक्र है) इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई. 

बता दें कि शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद पाकिस्तान की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार हैं. सना 30 साल की हैं.

शोएब मलिक के साथ सना ने भी दूसरी शादी की है. उनकी पहली शादी साल 2020 सिंगर  Umair Jaswal  से हुई थी.

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सना मेरा पहला प्यार, मीनू की ससुराल, चिंगारी जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.