20 जनवरी को शोएब मलिक ने जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह करने के बाद की तस्वीर डाली तो हर ओर हाहाकार मच गया.
ये खबरें तब आईं, जब सानिया मिर्जा संग शोएब के तलाक की न्यूज तूल पकड़ रही थीं. पर क्या आप जानते हैं कि शोएब और सना की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई?
पाकिस्तानी रियलिटी शो 'जीतो पाकिस्तान' में सना के साथ शोएब की मुलाकात हुई थी. इस गेम शो में आने को लेकर दोनों ही बेहद खुश थे.
इस दौरान दोनों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों के साफ तौर पर दिखी थी. इस शो के होने के एक साल बाद दोनों ने शादी कर ली.
इसके एपिसोड के बाद पाकिस्तानी एंकर वसीम बदामी ने एक रियलिटी शो में कहा था कि शोएब के अफेयर्स के बारे में वो सानिया को सावधान करना चाहते हैं.
शोएब मलिक जीतने तो रियलिटी शो गए थे, लेकिन शायद किसी और का दिल वो जीतकर वहां से निकले.
बता दें कि शोएब और सना की शादी में क्रिकेटर की बहनें नहीं गई थीं. ये बात रिपोर्ट्स में सामने आईं.