जब एक्ट्रेस संग वायरल हुआ सानिया के पति का शूट, अफेयर की चर्चा

10 November, 2022

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक के तलाक की खबर कई दिनों से बनी हुई है. चर्चा है दोनों अलग हो गए हैं.

सानिया-शोएब अब साथ नहीं रहते हैं. तलाक पर दोनों का कंफर्मेशन आना अभी बाकी है.

शोएब और सानिया के तलाक के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है.

शोएब मलिक की पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर संग सिजलिंग तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं. ये 1 साल पुरानी फोटोज हैं.

पूल में रोमांटिक होते शोएब और आयशा की केमिस्ट्री जबरदस्त लगी है. दोनों की तस्वीरें ट्रेंड कर रही हैं.

लोगों का मानना है शोएब और सानिया के तलाक की वजह आयशा उमर हैं. इसमें कितनी सच्चाई है ये अभी नहीं कहा जा सकता.

शोएब और आयशा ने ये सिजलिंग फोटोशूट 2021 में एक मैगजीन के लिए कराया था. तब भी इन तस्वीरों ने सबका ध्यान खींचा था.


शोएब-सानिया की शादी जब हुई थी तब भी काफी बवाल मचा था. आज जब उनके जुदा होने की खबरें हैं तब भी शोर मचा है. 

रिपोर्ट है सानिया और शोएब अपने बच्चे की साथ में को-पेरेंटिंग करेंगे. तलाक का असर बच्चे पर नहीं होने देंगे.