नई दुल्हन का शोएब मलिक के परिवार में जोरदार स्वागत, देवर बोला- भाभी हमेशा...

21 JAN 2024

Credit: Sana\Shoaib

सानिया मिर्जा संग तलाक की चर्चा के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी करके शोएब मलिक ने हर किसी को हैरान कर दिया है. शादी को लेकर शोएब चर्चा में बने हुए हैं.

शोएब के परिवार में दुल्हन का वेलकम

नई दुल्हन और तीसरी बेगम सना संग शोएब मलिक की शादी की तस्वीरों ने अब तक हलचल मचा रखी है.

क्रीम शेरवानी में दूल्हा बने शोएब मलिक तस्वीरों में अपनी दुल्हनिया सना जावेद पर प्यार लुटाते नजर आए.

शोएब की नई नवेली दुल्हनिया सना जावेद का मलिक परिवार यानी उनकी ससुरालवालों ने भी खास अंदाज में स्वागत किया है. 

शोएब मलिक के भाई आदिल मलिक ने अपने भाई और भाभी संग अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर करके नई भाभी का घर में वेलकम किया. 

शोएब मलिक के भाई आदिल ने दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- मलिक फैमिली में आपका स्वागत है भाभी. खुश रहें दोनों. आमीन.

देवर की पोस्ट को शोएब की दुल्हनिया सना ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर किया और लिखा- आमीन, थैंक्यू अली.

सना जावेद की बात करें तो वो पाकिस्तानी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस हैं. सना 30 साल की हैं, जबकि शोएब मलिक 41 साल के हैं. दोनों की उम्र में 11 साल का फासला है.

सना जावेद संग शोएब मलिक की जहां ये तीसरी शादी है, तो वहीं सना ने भी दूसरी शादी रचाई है. सना जावेद की पहली शादी 2020 सिंगर Umair Jaswal से हुई थी. लेकिन पहले पति से उनका तलाक हो गया था.