सानिया मिर्जा संग तलाक पर शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी! तीसरी शादी पर ट्रोल्स को दिया जवाब

30 JAN 2024

Credit: Shoaib Malik

क्रिकेटर शोएब मलिक ने हाल ही में पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी करके हर किसी को चौंका दिया. दोनों के निकाह की तस्वीरें अब तक इंटरनेट पर छाई हुई हैं. 

हेटर्स को शोएब का जवाब

सानिया मिर्जा जैसी पत्नी को तलाक देकर सना जावेद संग निकाह करने पर शोएब मलिक को इंडिया से लेकर पाकिस्तान तक काफी ट्रोल किया जा रहा है. 

पाकिस्तानी मीडिया और वहां के कई बड़े जर्नलिस्ट ने ये भी दावा किया है कि शोएब और सना का सालों से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था और दोनों ने अपने पार्टनर्स को धोखा दिया है.

तीसरी शादी के ऐलान के बाद से भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देशों के लोग शोएब मलिक के खिलाफ हो गए हैं. उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

शादी और ट्रोलिंग पर शोएब मलिक ने अब पहली बार चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में एक पाकिस्तानी पॉडकास्ट में शोएब मलिक ने इनडायरेक्टली ट्रोल्स को जवाब दिया है. 

Pak एक्ट्रेस हिना अल्ताफ के पॉडकास्ट में शोएब मलिक ने कहा- वही करना चाहिए जो आपका दिल कहे. ये नहीं सोचना चाहिए कि लोग क्या सोचेंगे या क्या कहेंगे. मैं सच कह रहा हूं, ये बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए. 

भले ही आपको इस बारे में सीखना भी पड़े. आपको चाहें 10 साल लग जाएं, 20 साल लग जाएं. अगर 20 साल के बाद भी समझ आए ना तो करो. आप अगर नहीं करेंगे, तो भी लोग सोचेंगे ही. 

बता दें कि ये पहली बार है जब एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरे निकाह के बाद शोएब मलिक ने ऑफिशियली कुछ कहा है.

शोएब मलिक के पॉडकास्ट इंटरव्यू के क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसपर लोग उन्हें फिर से ट्रोल करने लगे हैं.

एक यूजर ने लिखा- किसी से झूठे वादे करो, उसे बेवकूफ बनाओ और फिर दिल की सुन लो...वाह शोएब अच्छा सबक सिखा रहे हो. दूसरे यूजर ने लिखा- एक शादी में रहकर पार्टनर को चीट करना बेगैरती कहते हैं.

शोएब मलिक को एक और यूजर ने जवाब दिया- लोगों का नहीं सोचते, लेकिन अपने बेटे का तो सोच लेते. शर्म करो. बता दें कि शोएब मलिक और सानिया शादी के 14 साल बाद अलग हुए हैं. दोनों का एक बेटा भी है, जो अब सानिया के साथ रहता है