शोएब मलिक और सना जावेद की शादी, फैन्स के बीच हॉट टॉपिक है. हर कोई इनकी शादी को लेकर बात कर रहा है.
एक्स वाइफ सानिया मिर्जा से तलाक की खबर रिवील करने से पहले ही शोएब ने सना जावेद से शादी कर ली.
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट नईम हनीफ ने रिवील किया है कि शोएब, पिछले तीन सालों से सना को डेट कर रहे हैं.
दोनों की पहली मुलाकात रियलिटी शो में हुई थी. पहले तो इस शो में शोएब ही आने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने ही सना का नाम सजेस्ट किया था.
शोएब और सना के बीच शो के दौरान तो कुछ नहीं हुआ पर दर्शकों को दोनों के बीच की केमिस्ट्री साफ नजर आई थी.
इसके बाद जब सानिया मिर्जा को इनके अफेयर की बात पता लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी शोएब के परिवार को दी.
पर तब भी सानिया और शोएब की दूरियां खत्म नहीं हुईं. दोनों ने शादी को दूसरा मौका देने की जगह अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया.