दीपिका के बेटे का TV डेब्यू, फराह ने उतारी नजर-मलाइका ने दिया गिफ्ट, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस 

18 Feb 2024

Credit: Instagram

शोएब इब्राहिम झलक दिखला जा 11 की ट्रॉफी से बस दो कदम दूर हैं. फैमिली वीक एपिसोड में शोएब ने दीपिका कक्कड़ के साथ मिलकर एक इमोशनल परफॉर्मेंस दी. शोएब की ये परफॉर्मेंस उनके बेटे रुहान को डेडिकेटेड थी.

रुहान का TV डेब्यू

शोएब-दीपिका ने मिलकर एक दिल छू लेना वाला परफॉर्मेंस दिया, जिससे शो की जज मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी काफी इंप्रेस दिखे.

परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद दीपिका-शोएब ने बताया कि डिलीवरी के बाद उनका बेटा रुहान 20 दिन तक NICU में रहा था. क्योंकि वो प्री-मैच्योर बेबी था.

क्योंकि लॉकडाउन में दीपिका मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी थीं. इसलिए वो अपने बच्चे को लेकर काफी डरी हुई थीं. एक मां की फीलिंग्स जानने के बाद फराह इमोशनल हो जाती हैं.

इसके बाद मंच पर 7 महीने के रुहान की एंट्री होती है. दीपिका-शोएब का लाडला बेटा पहली बार सेट पर आया था. इसलिए फराह ने कहा कि इसकी नजर उतारनी जरूरी है. 

फराह ने पहले रुहान को काला टीका लगाया. इसके बाद मलाइका और अरशद वारसी ने रुहान को क्यूट-क्यूट तोहफे दिये. इस पूरे मोमेंट में दीपिका-शोएब इमोशनल होते दिखे.

एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद दीपिका ने नया Vlog शेयर किया है, जिसमें उन्होंने रुहान के टीवी डेब्यू को लेकर खुशी जताई है. इसके साथ ही कपल ने प्यारे-प्यारे तोहफों के लिए फराह, मलाइका और अरशद वारसी का शुक्रिया भी किया.