20 June 2024
Credit: Instagram
शोएब इब्राहिम टेलीविजन के जाने-माने एक्टर हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
आज शोएब अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें तमाम चाहने वालों से बधाइयां मिल रही हैं.
दीपिका कक्कड़ ने भी अपने हसबैंड के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है. वो लिखती हैं- बेस्टफ्रेंड से लाइफ पार्टनर बनने तक, अब हमारे बेटे के पिता हैं.
'इस सफर में खुशी, तकलीफ, गम सब देख लिए हम दोनों ने. पर वो एक चीज जो आपने हमेशा कायम रखी है, वो है आपका प्यार. मेरे लिए आपका सपोर्ट और केयर.'
'आज के दिन मुझे यही लगता है कि आपने मुझे इतना कुछ कीमती दिया है कि मेरे पास आपको रिटर्न में देने के लिए कुछ नहीं है.'
'एक जिंदगी जिसमें प्यार है, खुशियां हैं और सुकून है. आप हमेशा खुश रहो यही दुआ है और यही कोशिश रहेगी. क्योंकि आप यही डिजर्व करते हैं.'
'जो सबको खुश रखता है. प्यार देता है, उसे खुशी मिलनी चाहिए. आई लव यू.' आज का दिन शोएब के लिए कई मायनों में बेहद खास है. पापा बनने के बाद ये उनका पहला जन्मदिन है.
इससे भी बड़ी बात ये है कि 21 को दीपिका और शोएब का बेटा रुहान एक साल हो जाएगा. यानी कल रुहान अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट करेगा.
शोएब के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने टीवी शो 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो 'ससुराल सिमर का' और कोई लौट के आया है' जैसे शोज में भी नजर आए.