'पापी पेट के लिए...', पाक फैन का सपोर्ट कर फंसे शोएब इब्राहिम, पुराना पोस्ट वायरल

28 APR 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम एक बार फिर ट्रोल्स का शिकार हो रहे हैं. हाल ही में वो तब विवादों में आए थे जब वो परिवार के साथ पहलगाम की सैर कर लौटे थे.

शोएब फिर हुए ट्रोल

शोएब ने 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद एक पोस्ट शेयर कर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का अपडेट देते हुए ये कह दिया था कि नया व्लॉग जल्द आएगा. 

अब उनका एक पुराना ट्वीट भी वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने एक पाकिस्तानी फैन को सपोर्ट करते हुए जवाब दिया था. 

उस फैन ने 2019 में आई उनकी फिल्म Battalion 609 (जिसकी कहानी पाकिस्तान विरोधी थी) पर नाराजगी जताई थी.

फैन ने X पर लिखा था- आपकी फिल्म आ रही है और पाकिस्तान के खिलाफ है. वैसे काम नहीं मिलना था क्या? 

मैं आपको और दीपिका को बहुत प्यार करती हूं, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. साथ ही पाकिस्तान की फैन का हैशटैग भी दिया था. 

इस पर शोएब ने जवाब दिया था, "पापी पेट के लिए करना पड़ता है भाई,  एंटरटेनमेंट को एंटरटेनमेंट के हिसाब से देखिए."

शोएब का पाकिस्तान को सपोर्ट करते हुए पोस्ट करना यूजर्स को नाराज कर रहा है. ट्रोल्स का कहना है कि शोएब के दिल में आज भी पाकिस्तान है. 

बता दें, हाल ही में उन्हें पहलगाम हमले पर संवेदना जाहिर न करने पर पाकिस्तान चले जाने तक की नसीहत दे दी गई थी. इसके बाद शोएब ने अपने व्लॉग में इस दुख को जाहिर किया था.