दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की जोड़ी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर रहती है.
दोनों ही अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें यूट्यूब वीडियो के जरिए फैन्स को बताते हैं.
कुछ दिनों पहले होली का त्योहार था. इसी दिन शब- ए- बारात भी थी.
बस फिर देरी किस बात की थी लोगों ने दीपिका को तो नहीं, पर शोएब को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि शब- ए- बारात के दिन आप होली मना रहे हैं, यह सही नहीं.
शोएब हमेशा से ही अपने बेबाकपन और खुलकर बोलने को लेकर जाने जाते रहे हैं.
इस बार भी शोएब ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जो उन्हें फिजूल में ट्रोल कर रहे थे.
शोएब ने अगर दीपिका संग होली खेली तो इसमें कोई बात नहीं थी. क्योंकि दोनों ही हर त्योहार मनाते हैं, वह भी धूमधाम से.
शोएब ने यूजर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि जो लोग निगेटिविटी फैलाने वाले होते हैं, आप उन्हें किसी भी तरह नहीं रोक सकते.
"निगेटिव लोगों को जो बोलना होता है, वे बोलकर रहते हैं. उन्हें समझाने का कोई फायदा नहीं होता."
"कई लोग ऐसे हैं जो हमारे नाम से पब्लिसिटी पाना चाहते हैं. इनका कुछ नहीं हो सकता."
"ये वही निगेटिव लोग हैं जो केवल स्क्रीन के पीछे बैठकर बोल सकते हैं. और इन्हें कुछ नहीं आता."
"मैंने कई बार कहा है कि हमारे घर में हर त्योहार अच्छे से सेलिब्रेट होता है. इसमें कोई धर्म बीच में नहीं आता."
"अगर होली मनाई है तो शब- ए- बारात भी धूमधाम से ही सेलिब्रेट की है. बाकी जिन लोगों को बोलना है, वह बोल सकते हैं."