टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. दोनों की खुशी सातवें आसमान पर है.
शोएब इस समय स्टार भारत के शो 'अजूनी' में नजर आ रहे हैं, पर उन्होंने अपने बेटे रुहान और पत्नी दीपिका के साथ वक्त बिताने के लिए एक्टिंग से थोड़े टाइम के लिए ब्रेक यानी छुट्टी ली है.
शोएब ने हाल ही में अपने Vlog में बताया कि वो अपने बेटे की देखभाल कर रहे हैं और साथ में अपनी पत्नी दीपिका की भी मदद कर रहे हैं.
शोएब ने बताया- फाइनली मैंने शूट से छोटा सा ब्रेक ले लिया. अब मैं घर में रुहान और दीपिका के साथ वक्त बिताऊंगा. आप देख सकते हैं कि मैं रुहान के साथ खेल रहा हूं.
शोएब कहते हैं कि सब मुझसे कह रहे हैं कि बच्चे को इतना ज्यादा पैम्पर मत करो नहीं तो उसकी आदत खराब हो जाएगी. पर मैं तो अपने बेटे को पैम्पर करुंगा, क्योंकि ये पल वापस नहीं आएंगे.
शोएब ने कहा- जब मैं बेटे को गोद में लेता हूं, तो मुझे बहुत खुशी होती है. इतने सालों में मैंने कई बच्चों पर अपना प्यार लुटाया है, पर अपने खुद के बेटे के साथ वक्त बिताने की एक अलग ही फीलिंग होती है.
शोएब ने रुहान और उसके नाना के प्यारे पलों को भी दिखाया. वीडियो में दीपिका के पिता बच्चे को गोद में लिए दिखाई दिए और उस पर प्यार लुटा रहे हैं.
इस वीडियो में शोएब ने अपने नए घर की झलक भी दिखाई और बताया कि वो अपने बेटे को कुछ गिफ्ट करने वाले हैं. उनका कहना है कि 15 दिनों में उनका घर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.
शोएब ने साल 2018 में 'ससुराल सिमर का' शो की को-एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से शादी की थी. दोनों टीवी के फेमस कपल हैं.