दीपिका की हुई सर्जरी, बेटे रुहान का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, शोएब बोले- रात में...

7 June 2025

Credit: Instagram

दीपिका कक्कड़ की स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी सफल रही. शोएब इब्राहिम ने व्लॉग शेयर कर एक्ट्रेस की हेल्थ अपडेट शेयर की है.

परेशान हुआ दीपिका का बेटा रुहान 

शोएब ने ये भी बताया कि इस दौरान उनके बेटे रुहान ने कैसे रिएक्ट. उन्होंने कहा कि रुहान ने 3 दिन तक बहुत धैर्य बनाए रखा.

पर उसके अगले दिन वो रातभर रोया. वो दीपिका के बिना बहुत परेशान हो गया था. इसलिए आज उसे हॉस्पिटल लाया गया.

वो यहां दीपिका से मिला, खेला, तो उसे अच्छा लगा. अब वो खुश होकर गया और वहां अच्छे से रह रहा है.

अपने छोटे भाई रेहान के बारे में बात करते हुए शोएब कहते हैं कि एक तरफ सोमवार को दीपिका को एडमिट कराया गया. दूसरी ओर रेहान की भी तबीयत बिगड़ गई. 

रेहान के पेट में अचानक दर्द उठा, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया. उसकी बॉडी में पानी की कमी हो गई थी. पेट में कुछ इंफेक्शन भी आया है.

शोएब कहते हैं कि आप सभी लोगों ने दीपिका के लिए बहुत दुआएं की हैं. ये दुआओं की ही नतीजा है, जो सब ठीक रहा. आप सभी का दिल से शुक्रिया.