15 March 2024
Credit: Instagram
टीवी के हैंडसम हंक शोएब इब्राहिम फैमिली संग रमजान मना रहे हैं. वो पत्नी-बेटे संग हैप्पी लाइफ जी रहे हैं.
बीते दिनों झलक दिखाला जा में उन्होंने अपने डांस से सबका दिल जीता था. फिर वो फैमिली संग दुबई घूमने गए.
शोएब अक्सर फुर्सत मिलने पर फैंस से रूबरू होते हैं. गुरुवार को इंस्टा पर उन्होंने अपने फैंस से बातचीत की.
एक्टर ने फैमिली, बेटे और करियर से जुड़े सवालों के जवाब दिए. बातों-बातों में शोएब ने हेटर्स को भी सबक सिखाया.
शोएब से एक फैन ने सवाल पूछा एक बेहतर मुस्लिम कैसे बन सकते हैं? इसका एक्टर ने शानदार जवाब दिया.
वो लिखते हैं- मुझे नहीं लगता मैं इस लायक हूं कि किसी को बेहतर मुस्लिम होना सिखाऊं.
गुनाह सबसे होते हैं और इन सबमें मैं भी शामिल हूं. हालांकि मैं हमेशा कोशिश करता हूं किसी का दिल ना दुखाऊं.
किसी की पीठ पीछे बुराई ना करूं, किसी को जज ना करूं, अपने अख़लाक़ अच्छे रखूं. क्योंकि इस्लाम आपको यही सिखाता है.
शोएब के इस जवाब की फैंस ने तारीफ की है. उन्हें नेक इंसान बताया है. शोएब को परफेक्ट फैमिली मैन भी कहा.