18 April, 2023 PC: Instagram

प्रेग्नेंट दीपिका को शोएब ने कराई ईद की शॉपिंग, किया इफ्तार, खाए जलेबी-समोसे

दीपिका ने की ईद की शॉपिंग

ईद का त्योहार आने वाला है. ऐसे में टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी डार्लिंग वाइफ दीपिका कक्कड़ को ईद की शॉपिंग कराने ले गए. 

Pic Credit: Getty Images

दीपिका के साथ शोएब अपनी अम्मी, बहन और खाला को भी ईद की शॉपिंग कराने लेकर गए. 

Pic Credit: Getty Images

शोएब ने दीपिका समेत सभी को उनकी पसंद के कपड़े दिलाए. इसके बाद पूरी फैमिली ने शॉप में ही इफ्तार पार्टी की. 

Pic Credit: Getty Images

कपड़े की दुकान में दीपिका और शोएब ने पकौड़े, वड़ा पाव, समोसे, शरबत, जलेबी के साथ रोजा खोला.

Pic Credit: Getty Images

ईद की शॉपिंग के बाद दीपिका और शोएब अपनी फैमिली के साथ डिनर पर गए. सभी ने बाहर रेस्टोरेंट में डिनर एन्जॉय किया. 

Pic Credit: Getty Images

प्रेग्नेंसी में भी दीपिका सुपर एक्टिव हैं और अपनी फैमिली की हर छोटी-बड़ी खुशियों का खास ख्याल रख रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

दीपिका इफ्तारी में भी हर दिन नई-नई डिशेज बनाकर अपनी फैमिली को खिलाती हैं. वो एक परफेक्ट बहू, बेटी और पत्नी हैं. 

Pic Credit: Getty Images

दीपिका और शोएब अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. दीपिका जल्द ही मां बनने वाली हैं. 

Pic Credit: Getty Images

कपल अपने बेबी के लिए सुपर एक्साइटेड है. दोनों नए घर में अपने बेबी के लिए खास रूम बनवा रहे हैं, जिसकी कंस्ट्रक्शन भी शुरू हो गई है. 

Pic Credit: Getty Images