27 Apr 2025
Credit: Shoaib Ibrahim
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ परिवार के साथ कुछ दिनों पहले कश्मीर घूमने गए थे. जिस दिन पहलगाम में आतंकी हमला हुआ वो दिल्ली लौट आए थे, जिससे उनकी जान बची.
इसपर शोएब ने पोस्ट शेयर की थी कि परिवार सेफ है और वो जल्द एक यूट्यूब पर कश्मीर से जुड़ा व्लॉग शेयर करने वाले हैं. जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था.
अब शोएब ने इन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. यूट्यूब पर नया व्लॉग शेयर कर कहा- 26 जानें गई हैं, उनका बदला लिया जाना चाहिए.
"लोग हिंदू-मुस्लिम को लेकर बातें कर रहे हैं, क्योंकि आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी है. पर मैं आप लोगों को बता दूं कि मेरे पास भी कई लोग आए और मुझे पाकिस्तान चले जाने के लिए कहा."
"लोगों ने मुझे और दीपिका को खूब ट्रोल किया. हम लोगों को कुछ ने गाली तक दी है. दीपिका तक को नहीं छोड़ा है. जो लोग हमें फॉलो नहीं करते उन्होंने काफी कुछ कहा है."
"लोगों ने ये तक नहीं देखा कि अगर मैंने कहा था कि मैं व्लॉग शेयर करूंगा तो क्या मैंने वो किया भी है या नहीं. ये तक नहीं देखा गया."
"कुछ लोग किस वजह से किसी को ट्रोल कर सकते हैं, ये मुझे समझ नहीं आ रहा है. हर कोई अपनी जिंदगी जी रहा है. हम लोगों को लेकिन हर चीज के लिए ट्रोल किया जाता है."