shoaib ibrahim 1ITG 1745390626503

पहलगाम हमले पर पोस्ट कर फंसे थे शोएब, ट्रोल्स को फटकारा, बोले- मुझे कहा गया कि...

AT SVG latest 1

27 Apr 2025

Credit: Shoaib Ibrahim

shoaib ibrahim 3ITG 1745390630697

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ परिवार के साथ कुछ दिनों पहले कश्मीर घूमने गए थे. जिस दिन पहलगाम में आतंकी हमला हुआ वो दिल्ली लौट आए थे, जिससे उनकी जान बची.

शोएब ने ट्रोल्स को दिया जवाब

shoaib ibrahim 2ITG 1745390628501

इसपर शोएब ने पोस्ट शेयर की थी कि परिवार सेफ है और वो जल्द एक यूट्यूब पर कश्मीर से जुड़ा व्लॉग शेयर करने वाले हैं. जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था.

shoaib ibrahim 20ITG 1745390608332

अब शोएब ने इन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. यूट्यूब पर नया व्लॉग शेयर कर कहा- 26 जानें गई हैं, उनका बदला लिया जाना चाहिए. 

shoaib ibrahim 18ITG 1745390605128

"लोग हिंदू-मुस्लिम को लेकर बातें कर रहे हैं, क्योंकि आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी है. पर मैं आप लोगों को बता दूं कि मेरे पास भी कई लोग आए और मुझे पाकिस्तान चले जाने के लिए कहा."

shoaib ibrahim 19ITG 1745390606739

"लोगों ने मुझे और दीपिका को खूब ट्रोल किया. हम लोगों को कुछ ने गाली तक दी है. दीपिका तक को नहीं छोड़ा है. जो लोग हमें फॉलो नहीं करते उन्होंने काफी कुछ कहा है."

shoaib ibrahim 8ITG 1745374589510

"लोगों ने ये तक नहीं देखा कि अगर मैंने कहा था कि मैं व्लॉग शेयर करूंगा तो क्या मैंने वो किया भी है या नहीं. ये तक नहीं देखा गया."

shoaib ibrahim 7ITG 1745390639598

"कुछ लोग किस वजह से किसी को ट्रोल कर सकते हैं, ये मुझे समझ नहीं आ रहा है. हर कोई अपनी जिंदगी जी रहा है. हम लोगों को लेकिन हर चीज के लिए ट्रोल किया जाता है."