15 April 2024
Credit: Saba Youtube
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और यूट्यूबर सबा इब्राहिम ने इस बार अपनी ईद गांव में सेलिब्रेट की. शादी के बाद ससुराल वालों संग सबा की ये पहली ईद थी.
गांव में सबा की ईद को उनके पति खालिद नियाज ने काफी स्पेशल बनाया. सबा ने भी ससुरालवालों संग खूब एन्जॉय किया.
ईद पर सबा ने ससुराल में शीर खुरमा, खीर, और दही बड़े बनाए. सबा ने रातभर जागकर ईद के लिए कई लजीज डिशेज भी तैयार कीं.
ऐसे में सबा के पति खालिद नियाज ने भी अपनी पत्नी को खास ईदी देकर उन्हें खुश कर दिया. खालिद ने सबा के लिए स्पेशल सरप्राइज प्लान किया.
खालिद ने सबा को दो हैंपर ईदी में दिए. उन्हें गुलाब के फूलों का एक गुलदस्ता भी दिया, जिसे देखकर सबा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
सास ने भी ससुराल में सबा की ईद को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. सबा की सास ने उन्हें गोल्ड के ईयररिंग्स गिफ्ट किए.
ससुर से भी सबा को ईदी में पैसे मिले. शादी के बाद गांव में सबा की ईद बेहद यादगार रही.
सबा ने कहा- ससुराल, मौदहा में शादी के बाद ये मेरी पहली ईद थी, क्योंकि पिछली ईद पर मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, तो सनी और मैं अलग-अलग थे.
इस बार सबने मेरी ईद बहुत स्पेशल बनाई. सनी ने मेरे लिए इतना कुछ किया. मुझे इतने सरप्राइज दिए. अम्मा ने गिफ्ट दिया. हालांकि, सबा ने कहा कि उन्होंने अपने मायके वालों को भी ईद पर बहुत याद किया.