डिलीवरी के दिन दीपिका की हालत देख शॉक हुईं ननद सबा, बोलीं- दोनों एक दूसरे की ताकत...

27 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका और शोएब पेरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने 21 जून को बेबी बॉय को जन्म दिया है.

दीपिका को हुआ बेटा

हालांकि एक्ट्रेस का प्रीमैच्योर बेबी है, लेकिन अब उसकी हालत में सुधार है. ननद सबा ने वीडियो जारी कर पूरा हाल बताया है.

हालांकि एक्ट्रेस का प्रीमैच्योर बेबी है, लेकिन अब उसकी हालत में सुधार है. ननद सबा ने वीडियो जारी कर पूरा हाल बताया है.

पहली बार तो मिस हो गया, लेकिन फिर मैंने उठा लिया. उन्होंने बताया कि वो दीपिका को लेकर हॉस्पिटल जा रहे हैं. मैं शॉक्ड थी. 

उन्होंने बताया कि कोई मसला हो गया है. लेकिन इससे पहले कि मैं कुछ कहती भाई ने फोन काट दिया. मैं बहुत नरवस हो गई थी. 

हम लोग भाई-भाभी के साथ रहने के लिए जल्दी से हॉस्पिटल पहुंचे. वहां पर भाभी के सपोर्ट के लिए अम्मी भी थीं. 

वीडियो में सबा और उनके पति खालिद ने दीपिका की तारीफ की और कहा कि उनमें काफी हिम्मत है. वो बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. 

भाई बहुत नरवस हो गए थे, वो कुछ कह नहीं पा रहे थे. वो तो सरप्राइज हो गए थे ये जानकर कि बहुत सारे बच्चे ऐसे प्रीमैच्योर पैदा होते हैं. 

'लेकिन ये मानना पड़ेगा कि वो दोनों एक दूसरे की ताकत है. एक दूसरे का सहारा है. दोनों ने हमेशा एक दूसरे के साथ देते हैं.'