दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
यूट्यूब वीडियोज के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. सबा अपनी लाइफ की हर छोटी-बड़ी चीज उनके फैंस से शेयर करती हैं.
हाल ही में उन्होंने अपने Vlog के जरिए लोगों के सवालों के जवाब देने की कोशिश की. एक फैन ने सबा से पूछा कि क्या हम कभी आपको बिग बॉस में देख पाएंगे.
सवाल सुनकर सबा कहती हैं कि इसका जवाब मेरे घरवाले देंगे. सबा की खाला ने कहा कि वो अगर बिग बॉस में जाती हैं, तो उन्हें टीवी पर देखकर खुशी होगी.
सबा की अम्मी ने कहा कि नहीं. हम अपनी बेटी के बिना नहीं रह पाएंगे. इसके बाद रिया-रिहान कहते हैं कि उन्हें बिग बॉस में जाना चाहिए.
वहीं उनके हसबैंड ने कहा कि नहीं. सबा बिग बॉस में नहीं जा सकती, क्योंकि लड़ाई-झगड़ा करके रहना उनके बस की बात नहीं.
वहीं सबा ने कहा कि मेरा नकली दांत लगा हुआ है. अगर टास्क में टूट गया, तो हम क्या करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि क्या पता वहां से कुछ करके बाहर आएं.
मस्ती-मजाक भरे सेशन के बाद सबा ने अगले दिन अपने ससुराल मादौह निकल गईं और फैमिली के साथ ईद सेलिब्रेट की.
आप में से कौन-कौन सबा को बिग बॉस हाउस में देखना चाहता है?