सबा ने घरवालों को सहरी में खिलाए कच्चे परांठे, पति ने नहीं की मदद, सुनने पड़े ताने

19 MAR 2024

Credit: Instagram

शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम ने नया वीडियो पोस्ट किया, जहां वो अकेले सहरी तैयार करती दिखीं. 

सबा को सुनने पड़े ताने 

सबा ने बताया कि उनका रमजान का पांचवा रोजा कैसा बीता. साथ ही दिखाया कि कैसे उन्होंने सबको कच्चे परांठे खिला दिए. 

ये पूरा खाना सबा ने अकेले बनाया था, पति ने उनकी कोई मदद नहीं की. इसके लिए उन्हें घरवालों से ताने तक सुनने पड़े. 

हालांकि ये सब मस्ती मजाक में हुआ. सबा ने व्लॉग में सहरी के लिए अकेले खाना बनाती दिखीं. उन्होंने बताया कि सनी थके हुए हैं, इसलिए उन्हें नहीं उठाया. 

इसके बाद दोनों ने सहरी की. लेकिन सारा मजा किरकिरा हो गया क्योंकि सबा की एक गलती की वजह से पूरे घर में पानी भर गया. 

कालीन-पार्सल समेत घर का सारा सामान गीला हो गया था. फिर पूरा टाइम उसे साफ करने में गया. 

इसके बाद सबा और सनी इफ्तारी के लिए अपनी अम्मी के घर गए. जहां सबने साथ बैठकर खाया. बाद में सबने सबा के हाथ के बने परांठे खाए. 

परांठे खाकर अम्मी और बाकी सभी ने सबा के बनाए परांठों को कच्चा बताया. ये सुनकर सबा थोड़ी उदास भी हो गईं. लेकिन रिजा ने बड़े चाव से खाया. 

जवाब में सबा ने भी मजाकिया अंदाज में कहा- खा भी रहे हैं और बुराई भी कर रहे हैं. मैंने बहुत दिन बाद बनाया है. सनी बिग बॉस बना बैठा देख रहा है.