शादी के बाद सबा ने खरीदी पहली प्रॉपर्टी, दीपिका के बेबी के लिए लिया नजरिया, हुईं इमोशनल

16 जुलाई 2023

By: Aajtak.in

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम अपनी लाइफ की हर छोटी-बड़ी अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं. 

सबा ने खरीदी जमीन

हाल ही में वीडियो शेयर कर सबा ने बताया कि उन्होंने अपने होमटाउन मौदहा में एक जमीन खरीदी है. 

खालिद से शादी के बाद सबा की ये पहली ऐसी इन्वेस्टमेंट है, जिसपर वो बेहद प्राउड फील करती हैं. वहीं इसे बताते हुए इमोशनल भी हो गईं. 

सबा और खालिद ने फैंस को अपडेट देते हुए बताया कि ये उनकी खुद की कमाई से खरीदी हुई जमीन है. इसकी लंबे समय से प्लानिंग चल रही थी. 

अब आधिकारिक तौर पर सारे काम पूरे हो चुके हैं और उन्हें मालिकाना हक मिल चुका है. सबा ने पति खालिद का भी साथ देने के लिए शुक्रियाअदा किया. 

सबा ने कहा- मैं इतना नहीं कमा पाती अगर सनी का साथ ना होता तो. मेरा सपना था खुद की जमीन खरीदने का, जो पूरा हो पाया. 

इसके बाद सबा और खालिद ने सभी रिश्तेदारों के लिए मिठाई खरीदी और सब के घर जाकर बांटी. साथ ही इस गुड न्यूज को शेयर किया. 

वहीं सबा ने भाई शोएब और भाभी दीपिका के न्यू बॉर्न बेबी के लिए काले और सिल्वर बीड्स से बना नजरिया भी लिया, जो उनकी खाला ने अपने हाथों से बनाया था. 

मुंबई निकलने से पहले सबा ने कहा- जाते ही बेबी से मिलना है. उसे ये देना है. वो अभी बहुत छोटू है तो कड़ा नहीं पहन सकता इसलिए खाला ने ये धागों से बनाया है.