'घर जमाई-बीवी के पैसों पर ऐश करता है', लोगों के ताने सुन रो पड़े सबा के पति, बोले- मेरे मां-बाप...

12 May 2024

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और फेमस यूट्यूबर सबा इब्राहिम के पति खालिद नियाज मौदहा गांव के रहने वाले हैं. दोनों ने लव मैरिज की है. 

क्यों रोए सबा के पति?

लेकिन शादी के बाद से खालिद ज्यादातर सबा संग उनके मुंबई वाले घर में ही रहते हैं. ससुराल में रहने पर कई बार सबा के पति को ट्रोल भी किया जाता है. अब उन्होंने हेटर्स को जवाब दिया है. 

श्वेता तिवारी 

नए व्लॉग में सबा अपने पति खालिद संग पॉडकास्ट करती नजर आईं. सबा ने खालिद से वो तमाम सवाल पूछे, जो यूजर्स जानना चाहते हैं.

श्वेता तिवारी 

खालिद ने बताया कि सबा संग शादी के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. लोग कहते थे कि वो कुछ काम करते नहीं हैं, बल्कि बीवी के पैसों पर ऐश करते हैं. तब उन्हें बहुत बुरा लगता था. लेकिन अब फर्क नहीं पड़ता. 

श्वेता तिवारी 

खालिद को कई लोगों ने घर जमाई भी कहा. इसपर वो बोले- घर जमाई बनने जैसी कोई बात नहीं है. मैं जिस घर में रहता हूं, वो सबा का है. ये भी हमारी फैमिली है और मौदहा में भी हमारी फैमिली है. 

श्वेता तिवारी 

सबा ने आगे कहा कि गांव से होने के बावजूद मेरे सास-ससुर ने कभी भी मुझे वीडियो बनाने या किसी भी चीज के लिए नहीं रोका. 

श्वेता तिवारी 

इस बात पर खालिद इमोशनल हो गए. वो नम आंखों से बोले- मेरे बाप दुनिया में सबसे बेस्ट पेरेंट्स हैं. उन्होंने कभी सबा को किसी चीज के लिए नहीं रोका. 

श्वेता तिवारी 

खालिद बोले कि उनकी अम्मी कैमरा पर आने से झिझकती थीं. लेकिन फिर लोग ट्रोल करते थे कि सबा के सास संग रिश्ते अच्छे नहीं हैं. इसलिए सबा की खुशी के लिए मेरी अम्मी वीडियो में भी आने लगीं. 

श्वेता तिवारी 

पति को रोता देखकर सबा ने उन्हें संभाला और कहा कि मेरे सास-ससुर वाकई में मुझे बहुत सपोर्ट करते हैं.

श्वेता तिवारी 

सबा के पॉडकास्ट में खालिद ने ये भी बताया कि उन्होंने MBA किया है. उन्होंने 7 साल तक सऊदी अरब में जॉब की, जहां वो 70 हजार रुपये महीने का कमाते थे. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन सबा संग शादी के लिए वो जॉब छोड़कर इंडिया आ गए. अब वो जल्द ही रेस्टोरेंट खोलने वाले हैं.

श्वेता तिवारी