शो से छुट्टी लेकर आराम कर रहे थे शोएब, बीच में बंद हुआ शो, नहीं हुई वापसी

7 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी वर्ल्ड से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. शोएब इब्राहिम का शो अजूनी बंद होने जा रहा है.

बंद हुआ शोएब का शो!

इसका खुलासा शोएब ने अपने नए यूट्यूब वीडियो में किया है. हाल ही में शो अजूनी ने 300 एपिसोड पूरे किए थे.

शोएब ने शो बंद होने के फैसले को आकस्मिक और शॉकिंग बताया है. उनका कहना है अभी प्रोडक्शन हाउस ने शो ऑफएयर होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.

एक्टर बोले- आप किस्मत देखो. मैंने अपने व्लॉग में अजूनी के 300 एपिसोड पूरे होने के सेलिब्रेशन को कवर किया था. लेकिन अब हमें सुनने को मिल रहा है कि शो बंद हो रहा है.

दीपिका कहती हैं- मैं एडजस्टमेंट के लिए तपनजी से बात कर रही थी. वो शोएब को वापस बुला रहे थे. ये सब अचानक से हुआ. यही टीवी है. इस इंडस्ट्री में स्टैटिक्स को ध्यान में रखते हुए रातोरात फैसले होते हैं.

टीवी पर ही नहीं, दूसरे बिजनेस में भी ऐसा होता है. हर जर्नी का अंत होता है. अच्छी बात ये है कि शोएब की जर्नी अच्छी रही. शोएब भी पत्नी की बात से सहमत दिखे.

वो कहते हैं- जैसा भी रहा, अच्छा सफर रहा. मुझे शो ने काफी कुछ दिया. मैं बहुत कुछ सीखा, अगर अभी शूट होता है तो बस 1-2 दिन के लिए लिए होगा, क्योंकि हमारे पास काफी एपिसोड्स बैकअप में हैं.

मालूम हो, जून में शोएब और दीपिका पेरेंट्स बने. पिता बनने के कुछ दिनों बाद एक्टर ने शो से ब्रेक लिया. लेकिन किसे पता था उनका शो हमेशा के लिए बंद हो जाएगा.