दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर नन्हा मेहमान आया है. एक्ट्रेस ने 21 जून को बेटे को जन्म दिया था. अब उनकी एक नई तस्वीर सामने आई है.
दीपिका-शोएब का रोमांस
बेटे को जन्म देने के बाद दीपिका कक्कड़ हेल्दी एंड हैप्पी हैं. उनकी डिलीवरी सी-सेक्शन के जरिए हुई थी, ऐसे में एक्ट्रेस अभी अस्पताल में ही हैं.
अब शोएब ने पत्नी दीपिका संग एक रोमांटिक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें दोनों मुस्कराते हुए एक दूसरे के सिर पर सिरे टिकाए हैं.
दीपिका हॉस्पिटल गाउन पहने बेड पर लेटी हुई हैं और शोएब उनके बगल में बैठे हैं. कपल की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है.
एक्टर ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, '21-06-2023 और पेरेंटहुड के सफर की शुरुआत हो गई है.' इस पोस्ट पर तमाम फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
बहुत से यूजर्स ने के कमेंट सेक्शन में 'माशाअल्लाह' लिखा है. तो कुछ का कहना है कि वो कपल के लिए बेहद खुश हैं. शोएब और दीपिका को फैंस से ढेरों दुआएं मिल रही हैं.
शोएब इब्राहिम ने बेटे के जन्म का खुलासा खुद किया था. उन्होंने बताया था कि उनका बच्चा प्रीमैच्योर पैदा हुआ है, जिसके चलते वो Incubator में है.
कपल ने डिलीवरी के दिन का किस्सा अपने नए यूट्यूब वीडियो में सुनाया है. दीपिका ने बताया कि कैसे बेटे के जन्म के बाद वो खुशी से चिल्लाने लगी थीं.
वहीं शोएब इब्राहिम ने अपने परिवार और घर के नन्हे मेहमान को ज्यादा से ज्यादा समय देने के लिए अपने टीवी शो से ब्रेक लेने का फैसला किया है.