बेटे ने बदली शोएब की किस्मत, हिट हुआ शो, एक्टर ने नन्हे राज कुमार पर लुटाया प्यार

27 JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शोएब इब्राहिम ने तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद पिछले साल अजूनी से कमबैक किया था.

शोएब ने बेटे पर लुटाया प्यार 

बीते एक साल में शोएब की लाइफ में बहुत सारे अच्छे बदलाव देखने को मिले, जिसका श्रेय वो अपने बेटे को देते हैं. 

अजूनी को एक साल हो चुके हैं और वो टेलीविजन के पॉपुलर शोज की लिस्ट में शुमार है.

खुशी के मौके पर शोएब ने अपने बेटे रुहान के साथ सोशल मीडिया पर एक मनमोहक तस्वीर शेयर की.

फोटो में वो नन्हे राजकुमार को हाथ में लिये हुए दिख रहे हैं. हालांकि, उन्होंने बेटे का चेहरा अब तक रिवील नहीं किया है.

पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- एक साल पहले जब ये जर्नी शुरू हुई. सोचा नहीं था कि इतनी स्पेशल तरह से विश मिलेगा.

रुहान की व्हाइट टी-शर्ट पर लिखा हुआ है कि तेरे वास्ते कुछ भी. एक्टर की पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि उनका बेटा उनके लिए लकी है. 

 दीपिका प्रेग्नेंसी के बाद से ही शोएब की लाइफ में अच्छे और बड़े बदलाव देखने को मिले.