3 Feb 2024
Credit: Credit Name
शोएब इब्राहिम झलक दिखला जा 11 के स्ट्रांग और पॉपुलर सेलिब्रिटीज में से एक हैं. इस हफ्ते वो अपनी खतरनाक परफॉर्मेंस से सभी को शॉक कर देने वाले हैं.
असल में इस वीक झलक दिखला जा के सेट पर जूही चावला बतौर गेस्ट आने वाली हैं. खास मौके पर शोएब, जूही की फिल्म 'डर' के सॉन्ग 'तू है मेरी किरण' गाने पर परफॉर्मेंस देते दिखेंगे.
शोएब ने जैसे स्टेज पर एंट्री ली और अपनी कोरियोग्राफर के साथ डांस करना शुरू किया. वैसे ही शो की जज मलाइका अरोड़ा की चीखें निकल गईं.
यहां तक जूही चावला और अरशद वारसी भी शोएब के डांस से डरे दिखे. वहीं दीपिका कक्कड़ अपने पति की मेहनत देखकर गदगद दिखीं.
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शोएब का डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा- क्या एक्ट है. तुम्हे सलाम शोएब. इस एक्ट के बारे में सोचने के लिए अनु को सलाम.
'डबल प्रोस्थेटिक्स मेकअप, हार्नेस और आग के साथ इतनी सहजता से डांस करना आसान नहीं है. मुझे तुम पर गर्व है शोएब.'
सिर्फ दीपिका ही नहीं, बल्कि फैंस भी शोएब की परफॉर्मेंस से काफी खुश और सरप्राइज दिख रहे हैं. फैंस ने तो अभी से शोएब को शो का विनर बताना शुरू कर दिया है.