7 महीने में बंद हुआ दीपिका का ब‍िजनेस? पत‍ि शोएब ने दी सफाई- सब फेक है...

7 May 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अक्टूबर 2024 में बड़े ही जोरों-शोरों से अपना क्लोदिंग ब्रांड Label DKI शुरू किया था. दीपिका ऑनलाइन ट्रेडिशनल सूट्स बेचती हैं. 

क्या बंद हुआ दीपिका का ब्रांड?

लेकिन वेबसाइट लॉन्च होते ही दीपिका को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. लोगों ने उनके सूट्स के डिजाइन्स को घटिया और आउटडेटेड बताया था.

कई लोगों का ये भी कहना था कि दीपिका कक्कड़ के कपड़ों की क्वालिटी बहुत ज्यादा खराब है, लेकिन रेट्स बहुत ज्यादा हाई हैं.  

दीपिका कक्कड़ के सूट्स की सेल बहुत कम हो रही थी. वेबसाइट पर भी अब तक ना तो कोई नया आउटफिट लॉन्च किया गया और ना ही किसी डिजाइन को अपडेट किया गया.

ऐसे में रिपोर्ट्स वायरल हुईं कि दीपिका कक्कड़ का क्लोदिंग ब्रांड Label DKI बंद हो रहा है. अब इन रिपोर्ट्स पर दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने चुप्पी तोड़ी है.

दरअसल, शोएब ने इंस्टा हैंडल पर आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा. इस दौरान कई यूजर्स ने उनके Label DKI के बंद होने को लेकर सवाल किए. 

लोगों के सवालों पर शोएब ने कहा कि Label DKI बंद नहीं हुआ है, सिर्फ थोड़ी देरी हुई है. शोएब बोले- Label DKI के बंद होने को लेकर जो भी न्यूज आ रही है वो फेक है.

कुछ लोग आपके लिए अच्छा कहते हैं और कुछ लोग बुरा कहेंगे. लेकिन जब कोई बुरा कहता है तो उनका मुद्दा उठाकर, उन्हें टाइटल देकर न्यूज बना दी जाती है. 

लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. Label DKI बंद नहीं हुआ है. हां, इसमें देरी हुई है. लेकिन बंद नहीं हुआ. किसी भी फेक खबर पर यकीन न करें. 

शोएब ने ये भी बताया कि नया स्टॉक तैयार हो रहा है. जल्दी ही नया स्टॉक आएगा.