3 APRIL 2024
Credit: Instagram
रमजान के महीने में कई सेलेब्स उमराह करने जाते हैं. लेकिन शोएब इब्राहिम अभी तक नहीं जा सके.
शोएब ने इंस्टा पर फैंस संग बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया वो उमराह के लिए मक्का-मदीना जाने की बहुत इच्छा रखते हैं.
लेकिन अपनी मां की वजह से उनकी ये विश पूरी नहीं हो पा रही है. आखिर ऐसा क्यों, चलिए बताते हैं.
उन्होंने कहा- अल्लाह का शुक्र है मैं कभी भी जा सकता हूं उमराह के लिए, लेकिन मैं अपनी अम्मी की वजह से नहीं जा पा रहा हूं.
मैं इनको मनाने पर तुला हुआ हूं. ये नहीं बैठना चाहती हैं फ्लाइट में. मैं अम्मी को मनाने की हर कोशिश कर चुका हूं.
पापा सबा की शादी में फ्लाइट में बैठ चुके हैं. लेकिन अम्मी नहीं बैठ रही हैं. फिलहाल इनके बिना जाने का मेरा अभी मन नहीं है इसलिए...
मां के फ्लाइट से डरने का जिक्र तो शोएब ने कर दिया, लेकिन वो खुद भी इससे डरते हैं. इसका खुलासा उन्होंने ही किया है.
एक फैन ने सवाल पूछा था- आप दुनिया क्यों नहीं घूमते. हमेशा दुबई ही जाते हो, दूसरे देश नहीं.
शोएब ने कहा- मुझे फ्लाइट से बहुत ज्यादा डर लगता है. मैं ज्यादातर ट्रेन में बैठना पसंद करता हूं. लंबा ट्रैवल नहीं कर पाता हूं.