टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ शादी के चार साल बाद मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान दीपिका यूट्यूब वीडियोज के जरिए फैंस संग कनेक्शन बनाए हुए हैं.
पिछले कुछ दिनों से दीपिका कक्कड़ की फैमिली को ट्रोल किया जा रहा है. कई लोग उनकी प्रेग्नेंसी को फेक बता रहे हैं, तो वहीं कुछ शोएब इब्राहिम के प्यार पर सवाल उठा रहे हैं.
दीपिका कक्कड़ के बाद अब शोएब इब्राहिम ने नया व्लॉग शेयर करते हुए हेटर्स को जवाब दिया है.
वीडियो की शुरुआत शोएब सीरियल के सेट पर खेली गई होली से करते हैं. इसके बाद वो ट्रोलर्स के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि मैं हर चीज पर रिएक्ट नहीं कर सकता.
हम गंद में नहीं घुसना चाहते हैं, लेकिन अब कहना पड़ेगा कि हम अल्लाह के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमें इतनी इज्जत नवाजी है. हमारी वजह से लोगों के घर चल रहे हैं.
शोएब कहते हैं कि पिछले व्लॉग में मैंने यही कहा था, जिसके बाद मुझे घमंडी कहा गया, लेकिन सच है. शोएब कहते हैं कि हम लोग करने को बहुत कुछ कर सकते हैं, लेकिन हमें उसमें पड़ना नहीं है.
शोएब कहते हैं कि आप लोग कहते हैं कि मैं दीपिका के लिए कुछ नहीं करता. आप लोग देखने आते हैं कि मैं अपनी पत्नी के लिए क्या कर रहा हूं और क्या नहीं.
आगे उन्होंने कहा कि कुछ कह रह हैं कि सबा ने हमारी एनिवर्सरी पर कुछ गिफ्ट नहीं दिया. सच कहूं, तो हम इन सब चीजों से काफी आगे बढ़ चुके हैं.
दीपिका कहती हैं कि इस बार हम लोगों ने आपको महीने भर का कंटेंट दे दिया, जाइए अपना त्यौहार मना लीजिये. वहीं शोएब कहते हैं कि हमारी वजह से कई लोगों के चैनल चल रहे हैं.