25 Feb 2024
Credit: Instagram
झलक दिखला जा 11 के सेमी फाइनल में शोएब इब्राहिम, मनीषा रानी, अद्रिजा सिन्हा, धनश्री वर्मा और श्रीराम चंद्रा ने दमदार परफॉर्मेंस दी. इन पाचों कंटेस्टेंट्स ने फिनाले में अपनी जगह भी पक्की कर ली है.
ग्रैंड फिनाले से पहले शोएब के शरीर ने जवाब दे दिया और उनकी तबीयत बिगड़ गई. पर ऐसा लगता है कि वो झलक की ट्रॉफी जीतने का आखिरी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं.
इसलिए ड्रिप पर होने के बावजूद उन्होंने परफॉर्मेंस में किसी तरह की कमी नहीं रखी. बीमार होने के बाद भी उन्होंने अपने एक्ट से जजेस का दिल जीत लिया.
शोएब ने जिस कंडीशन में सेमी फाइनल का एक्ट पूरा किया. वो देखकर अरशद वारसी, मलाइका अरोड़ा और फराह खान का दिल पिघल गया. तीनों जजेस ने एक्टर को झप्पी देकर उनकी हिम्मत की दाद दी.
फराह, मलाइका और अरशद ने कहा कि शोएब तुमने साबित कर दिया कि एक आर्टिस्ट चाहें किसी भी कंडीशन में हो, लेकिन शो मस्ट गो ऑन. तुमने बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी, जबकि हमें पता है तुम बीमार हो.
जजेस की तारीफ के साथ शोएब परफेक्ट 30 स्कोर हासिल करने में भी कामयाब हुए. इसके बाद फराह ने शोएब की नजर भी उतारी. फराह काला धागा लेकर शोएब के पास पहुंचती हैं.
उन्होंने शोएब से कहा- ये काला धागा तुम्हारे लिये लाई हूं. लास्ट वीक दीपिका और बेबी आया था ना. तुमने बहुत अच्छा परफॉर्म किया था. मुझे लगता है कि तुम्हे नजर लग गई है. इसलिये ये धागा बांध लो.
फराह की इन बातों से यही लगता है कि उन्होंने कहीं ना कहीं दीपिका पर तंज कसा है. क्योंकि इससे पहले भी एक बार वो कह चुकी हैं कि अगर वाइफ के आने से परफॉर्मेंस खराब होती है, तो उसे मत बुलाया करो.