पीठ में मारा चाकू, शोएब ने प्यार के लिए लगाई जान की बाजी, इमोशनल हुए फैंस

फोटोज- इंस्टाग्राम

21 Sept 2023

शोएब इब्राहिम और रश्मि देसाई का गाना 'प्यार एदा दा' रिलीज हो चुका है. फैंस को ये गाना काफी पसंद भी आ रहा है. 

शोएब-रश्मि की दमदार केमिस्ट्री

दोनों की दमदार केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. ज्योति नूरान के गाए गाने को सुन हर कोई झूम रहा है.

गाने में शोएब एक अड़ियल आशिक बने नजर आ रहे हैं. जो रश्मि से बेइंतहा प्यार करते हैं. 

लेकिन एक गलतफहमी की वजह से रश्मि की शक का शिकार हो जाते हैं, और गुंडो से घिर जाते हैं. 

पर शोएब एक सच्चे आशिक हैं और अपने प्यार को बचाने वापस आते हैं, लेकिन रश्मि का फायदा उठाने की फिराक में गुंडे उन्हें पीछे से चाकू मार देते हैं. 

इस पूरे गाने में दोनों के एक्सप्रेशन्स लाजवाब हैं. कमेंट सेक्शन में लोग गाने से ज्यादा एक्टर्स की एक्टिंग के तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

लोग कह रहे हैं कि- रश्मि कितनी अंडररेटेड एक्ट्रेस हैं, कोई तो बड़ा प्रोडक्शन हाउस इन्हें कास्ट करो. 

वहीं कई और ने लिखा- इस गाने को तो ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर वन पर होना चाहिए. इतना आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, शोएब का शो अजूनी हाल ही में ऑफ एयर हुआ है. वहीं रश्मि देसाई भी कोई ना कोई म्यूजिक वीडियोज करती रहती हैं.