दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का बेटा रुहान उनकी जान है. बेटे को दोनों खूब पैंपर करते हैं.
शोएब पूरा दिन शूटिंग में बिजी रहते हैं. घर लौटने के बाद बेटे पर प्यार लुटाने का वो मौका नहीं छोड़ते.
कपल का नया व्लॉग सामने आया है जिसमें शोएब बेटे को प्यार करते दिखे. ये बात अलग है तब रुहान सोया हुआ था.
रुहान कॉट में सोया हुआ है. शोएब उसे किस कर रहे हैं. वहीं बेड पर बैठीं दीपिका पति को ऐसा करने से मना कर रही हैं.
क्योंकि शोएब के यूं पैंपर करने से रुहान जाग सकता है. पर शोएब हैं कि मानते नहीं. वो बेटे को देखकर अपने प्यार को कंट्रोल नहीं कर सकें.
दीपिका कहती हैं- ये चलते फिरते क्या चलता रहता है शोएब का. दो-तीन मिनटों में शोएब 2-3 बार रुहान के पास जा चुके हैं. तो आप सोचिए पूरे दिन भर शोएब कितना बेटे के पास भागकर जाते होंगे.
दीपिका शोएब को रुहान के पास ना जाने को कहती हैं. वो शोएब को कहती हैं- नहीं, नहीं शोएब, वो सोया है आराम से.
फिर शोएब खुश होते हुए दीपिका के पास आकर बैठते हैं. दीपिका भी मुस्कुराने लगती हैं.
रुहान के आने से इब्राहिम परिवार में खुशियों का माहौल है. कपल पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहा है.