शोएब ने रखी ससुराल वालों के लिए दावत, दीपिका ने बनाए पकवान, फैन्स बोले- मायके वाले...

1 Feb 2024

फोटो- सोशल मीडिया

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' के फिनाले में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं. शोएब इब्राहिम उम्मीद कर रहे हैं कि वो फाइनल में अपनी जगह बनाएंगे. 

शोएब ने शेयर किया नया व्लॉग

हाल ही में एक्टर ने एक नया व्लॉग डाला है, जिसमें फैन्स को बताया कि मंगलवार के दिन उन्हें छुट्टी मिलती है. और इस बार वो अपने ससुराल वालों के साथ बिजी होने वाले हैं. 

शोएब ने व्लॉग में दिखाया कि दीपिका कक्कड़ के मायके वाले घर आए. कनाडा में दीपिका की मौसी रहती हैं, वो एक हफ्ते के लिए इंडिया आईं. 

दीपिका की मौसी को अपने दांतों का ट्रीटमेंट कराना था, जिसकी वजह से उन्हें इंडिया आना पड़ा. मौसी के साथ उनकी बेटी भी दिखीं. 

मायके वालों के स्वागत के लिए दीपिका ने लंच में कई सारी चीजें बनाईं. और रुहान को शोएब ने संभाला. 

पहली बार ऐसा हुआ है जब व्लॉग में दीपिका के मायके वाले दिखे. फैन्स इन्हें देखकर काफी खुश नजर आए. 

फैन ने लिखा- पहली बार मायके वालों से मुलाकात हुई. एक और फैन ने लिखा- दीपिका आपने खाना बनाया, आपकी मेहनत रंग लाई. क्योंकि मौसी को खाना बहुत पसंद आया.