डिलीवरी डेट करीब, दीपिका को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे शोएब, बोले- सब ठीक पर... 

16 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शादी के पांच साल बाद दीपिका कक्कड़ मां बनने वाली हैं. दीपिका की डिलीवरी डेट जुलाई में ड्यू है. यानी नन्हे मेहमान के वेलकम में अभी थोड़ा वक्त है. 

शोएब ने दिया दीपिका का हेल्थ अपडेट

प्रेग्नेंसी में भी दीपिका व्लॉग के जरिए फैंस के साथ कनेक्टेड हैं. वो और शोएब इब्राहिम फैंस से हर छोटी-बड़ी अपडेट शेयर करते रहते हैं. 

वहीं अब शोएब ने नया व्लॉग शेयर किया है. शोएब ने बताया, ऑफ पर वो दीपिका को रुटीन चेकअप के लिए डॉक्टर के पास लेकर गए थे. 

शोएब कहते हैं, 'मैं दुआ कर रहा हूं कि हमें आज बेबी का चेहरा दिख जाए.' इस बीच दीपिका कहती हैं कि स्कैन के जरिए दो बार चेहरा देखा, उसके एक्सप्रेशन बिल्कुल शोएब जैसे थे. 

डॉक्टर से मिलने के बाद शोएब ने फैंस को दीपिका की हेल्थ अपडेट दी. उन्होंने कहा, 'सब ठीक है. फ्लूइड पहले कम है. पर इसे लगातार मॉनिटर करते रहना होगा.'

'हमें थोड़ी सावधानी बरतनी होगी.' दीपिका ने बताया कि उन्हें अब और प्रोटीन लेने की जरुरत है. बेबी का वजन पहले थोड़ा सा ज्यादा था. पर ठीक है.

दीपिका ने अपना वजन कम किया है. इसलिए बेबी का वजन भी मेंटेन हो गया है. 

दीपिका कक्कड़ की डिलीवरी को लेकर फैंस तो एक्साइटेड हैं ही, लेकिन गौहर खान भी कुछ कम एक्साइटेड नहीं हैं. गौहर ने तस्वीर देखकर बता दिया कि दीपिका बेबी गर्ल को जन्म देने वाली हैं.