जन्म के 20 दिन तक NICU में था बेटा, दर्द में बीते दीपिका-शोएब के दिन, एक्टर बोले- डॉक्टर हमें...

31 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने बेटे रुहान को पाकर बेहद खुश हैं. इस बीच शोएब ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बच्चे के जन्म को लेकर बात की है.

शोएब-दीपिका ने झेला दर्द

रुहान की डिलीवरी प्रीमैच्योर हुई थी. ऐसे में उन्हें NICU में की दिनों तक रखा गया. शोएब और दीपिका के लिए काफी परेशान थे.

एक्टर ने कहा, 'वो बहुत मुश्किल संमय था. शुरुआती 20 दिन, खासकर रुहान के पैदा होने के बाद का पहला हफ्ता, जब वो NICU में था, हमारे लिए बहुत मुश्किल था.'

उन्होंने आगे कहा, 'वो प्रीमैच्योर पैदा हुआ था. वो पूरे डेढ़ महीने पहले पैदा हुआ था. शुरुआत का एक हफ्ता बहुत मुश्किल था. डॉक्टर हमें शांत करवाते थे. लेकिन उसे ऑक्सीजन मास्क और आईवी पहने देखना हमारे लिए आसान नहीं था.'

शोएब ने बताया की जब उन्होंने बेटे रुहान को पहली बार अपनी बाहों में लिया था तो उन्हें कैसा लगा था. वो कहते हैं, 'जब मैंने उसे पहली बार अपनी गोद में लिया तो मैं अस्पताल में था. वो NICU मे से बाहर आया था और मैं उसके साथ खेलने लगा था.'

शोएब इब्राहिम के मुताबिक, वो उस समय बात करने की हालत में नहीं थे. वो बस अपने बेटे को देख रहे थे. उनका बेटा तब बहुत छोटा था और सो रहा था.

पिता बनने के बाद शोएब इब्राहिम बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि रुहान उनके और दीपिका के लिए भेजा हुआ खुदा का तोहफा है.

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी साल 2018 में हुई थी. अब दोनों अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनकर खुश हैं और इस समय को एन्जॉय कर रहे हैं.