22 FEB 2024
Credit: Instagram
डांस शो 'झलक दिखला जा' में शोएब इब्राहिम ने टॉप 6 में अपनी जगह बना चुके हैं. वो शो को एग्रेसिवली जीतना चाहते हैं.
तभी बीमार होने के बावजूद वो शो के सेट पर अपनी परफॉर्मेंस देने पहुंचे. फैंस ने उनके जज्बे को सलाम किया है.
दरअसल बीते दिन शोएब की एक फोटो सामने आई थी. इसमें वो घर में बेड पर लेटे थे. उन्हें ड्रिप चढ़ी थी. उनका मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा था.
दीपिका ने पति की स्पीडी रिकवरी की दुआ की थी. साथ में लिखा था- उनका दिमाग अभी भी काम कर अपना बेस्ट देना चाहता है. लेकिन बॉडी ने गिवअप कर दिया है.
दीपिका ने कहा था उनका हीरो जल्द ही बाउंस बैक करेगा. और देखिए गुरुवार को शोएब ने झलक के सेट पर धमाकेदार वापसी कर ली है.
शोएब को झलक के सेट के बाहर पैप्स को पोज देते हुए देखा गया. वो खांस रह थे. काफी थके हुए दिखे.
शोएब को देखकर साफ लगा वो पैप्स को पोज देने के मूड में नहीं हैं. लेकिन पैप्स की रिक्वेस्ट को वो नकार नहीं सकें और पोज देने लगे.
शोएब का काम के प्रति डेडिकेशन लोगों को इंस्पायर कर रहा है. फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
यूजर्स को अब शोएब के एक्ट का इंतजार है. फैंस ने अभी से शोएब को डांस शो का विनर घोषित कर दिया है.