21 Feb 2024
फोटो- दीपिका कक्कड़
डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में शोएब इब्राहिम फिनाले की रेस में नजर आ रहे हैं. फैन्स से एक्टर लगातार गुजारिश कर रहे हैं कि उन्हें वोट देकर शो जितवाएं.
पर डांस प्रैक्टिस ज्यादा कर लेने की वजह से शोएब की तबीयत खराब हो गई है. एक्टर को ग्लूकोज की ड्रिप चढ़ रही है.
दीपिका कक्कड़ ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो बेड पर बेसुध लेटे नजर आ रहे हैं. सो रहे हैं. हाथ पर ग्लूकोज की ड्रिप लगी है.
दीपिका ने फोटो शेयर कर बताया है कि इनके दिमाग में अभी भी डांस प्रैक्टिस ही चल रही है, क्योंकि ये अपना बेस्ट देना चाहते हैं.
"पर देखिए, इनकी बॉडी जबाव दे चुकी है, पर इन्होंने हार नहीं मानी है. आप जल्दी ठीक हो जाओगे मेरे हीरो."
इसी के साथ दीपिका ने एक रेड हार्ट इमोजी भी बनाई है. शोएब को एक्ट्रेस काफी सपोर्ट कर रही हैं.
फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि शोएब ही 'झलक दिखला जा 11' की ट्रॉफी जीतेंगे. शोएब का ये सपना भी है.